बस्ती (उप्र) : बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह बस को धक्का लगाते वक्त एक ट्रक की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि इलाहाबाद से गोरखपुर जा रही प्रयाग डिपो की एक बस आज जिले के छावनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर रुकी थी.
विवेक तिवारी की पत्नी सीएम आदित्यनाथ से मिलने पहुंची, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद
यात्रियों द्वारा जलपान करने के बाद जब बस को चालू करने की कोशिश की गई तो वह चालू नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि कुछ यात्रियों ने नीचे उतरकर बस में धक्का लगाने की कोशिश की. इसी बीच बगल से गुजर एक ट्रक ने उनमें से नौ यात्रियों को कुचल डाला.
इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें फैजाबाद के अस्पताल में रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है . मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.