28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमर सिंह पर चढ़ा भगवा रंग, क्या मुलायम सिंह के खिलाफ आजमगढ़ से चुनावी मैदान में ठोकेंगे ताल?

लखनऊ : भारतीय राजनीति में अमर सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम के साथ फिट बैठ जाते हैं और अपने अंदाज में मैच जीतकर आ जाते हैं. इधर उन्होंने कुछ ऐसे संकेत दिये हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे इस बार भाजपा के पाले में आ सकते हैं. कुछ […]

लखनऊ : भारतीय राजनीति में अमर सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी टीम के साथ फिट बैठ जाते हैं और अपने अंदाज में मैच जीतकर आ जाते हैं. इधर उन्होंने कुछ ऐसे संकेत दिये हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वे इस बार भाजपा के पाले में आ सकते हैं. कुछ दिनों पहले वे जिस तरह योगी आदित्यनाथ से मिले और बातचीत को गुप्त रखा गया, उसके बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. उसपर भाजपा की सहयोगी पार्टी एसबीएसपी के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को यह बयान देकर इस कयास को मजबूती दे दी कि अगर अमर सिंह आजमगढ़ से 2019 चुनाव लड़ना चाहते हैं और सीट हमारे कोटा के तहत आती है, तो हम खुशी-खुशी उन्हें ऑफर करेंगे, एसबीएसपी के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं.

सपा से निष्कासन के बाद भाजपा से बढ़ी नजदीकी

अमर सिंह को अखिलेश यादव ने पिछले साल पार्टी में विवाद के बाद निकाल दिया था, उस वक्त वे समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद थे. इसके बाद से ही ऐसी संभावना जतायी जा रही थी कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. कुछ दिनों पहले अमर सिंह ने यह बयान दिया था कि वे भाजपा में शामिल होने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उन्हें न तो इसके लिए कोई निमंत्रण मिला है और न ही उन्होंने इसके लिए आवेदन किया है. गौरतलब है कि अमर सिंह के भाजपा के कुछ कद्दावर केंद्रीय नेताओं से भी अच्छे रिश्ते रहे हैं.

अमर सिंह का गृह जिला हैआजमगढ़

अमर सिंह का आजमगढ़ से पुराना नाता रहा है, इसलिए अगर वे यहां से चुनाव लड़ने को तैयार हो जाते हैं, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. अमर सिंह का जन्म आजमगढ़ में ही हुआ हालांकि वे ज्यादा समय यहां रहे नहीं हैं. बावजूद इसके अमर सिंह जिस तरह चौंकाने वाले फैसले लेन के लिए जाने जाते हैं, कहना ना होगा कि वे आजमगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो सकते हैं. अमर सिंह ऐसा पहले भी कर चुके हैं. वर्ष 2014 में अमर सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल की सीट पर फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ा था.

मुलायम के खिलाफ लड़ेंगे अमर सिंह

अभी आजमगढ़ के सांसद मुलायम सिंह यादव हैं, ऐसे में अगर भाजपा सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से अमर सिंह को यहां से चुनाव लड़वाती है, तो यह मुकाबला दिलचस्प होगा, क्योंकि अमर सिंह को मुलायम सिंह यादव हमेशा अपना छोटा भाई बताते रहे हैं. यहां तक कि जब मुलायम परिवार में विवाद चल रहा था उस वक्त भी मुलायम ने अखिलेश को दरकिनार कर हमेशा अमर सिंह का समर्थन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें