27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस क्या मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी है

आजमगढ़ : संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक से संबंधित विधेयक के पारित होने में विलंब को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने मुख्य विपक्षी दल पर इस कानून में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या कांग्रेस सिर्फ […]

आजमगढ़ : संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक से संबंधित विधेयक के पारित होने में विलंब को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने मुख्य विपक्षी दल पर इस कानून में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या कांग्रेस सिर्फ मुस्लिम पुरुषों की पार्टी है या मुस्लिम महिलाओं की भी है?
आजमगढ़ में शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना का शिलान्यास करने के बाद जनसभा में उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से चर्चा है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है.‘तीन तलाक’ पर विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि लाखों-करोड़ों मुस्लिम बहन-बेटियों की हमेशा से मांग थी कि यह प्रचलन बंद हो. दुनिया के कई इस्लामिक राष्ट्रों में भी इस प्रथा पर रोक है. फिर भी विपक्ष संसद में हंगामा कर रहा है.
एक तरफ सरकार महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रयास कर रही है. दूसरी तरफ ये सारे दल महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम बहन-बेटियों के जीवन को और संकट में डालने का काम कर रहे हैं. संसद में कानून लाने से रोकते हैं. क्या मुस्लिम महिलाओं के गौरव के लिए इन दलों के मन में कोई जगह है.
मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में ऐसे राजनीतिक दल मोदी को हटाने के नारे दे सकते हैं, लेकिन देश का भला नहीं कर सकते. ये चाहते हैं कि तीन तलाक होता रहे और मुस्लिम बहन- बेटियों का जीवन भी तबाह होता रहे.
हम सभी वर्गों का करते सम्मान, श्मशान-कब्रिस्तान नहीं करते : कांग्रेस : कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि वह पीएम मोदी की तरह श्मशान-कब्रिस्तान व बांटने की राजनीति नहीं करती, बल्कि सभी धर्मों व जातियों का सम्मान करती है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम तीन तलाक पर कानून के पक्ष में हैं, लेकिन विधेयक का जो मौजूदा स्वरूप है कि उससे महिलाओं का भला नहीं होने वाला है. आरोप लगाया कि भाजपा का भगवान राम में आस्था नहीं, सिर्फ उसका इस्तेमाल करती है.
संसद चलने दें: मालूम हो कि तीन तलाक से संबंधित विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है, किंतु इसे अभी राज्यसभा की मंजूरी मिलना बाकी है. ऐसे में मोदी ने विपक्ष का आह्वान किया कि संसद का मॉनसून सत्र चलने दें. सत्र शुरू होने में कुछ दिन बाकी है, चाहें तो ये दल पीड़ित मुस्लिम महिलाओं से मिल कर आएं और फिर संसद में अपनी बात रखें..
परिवारवादी हुए एकजुट: मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों की नीतियां ऐसी रहीं कि पूर्वी यूपी विकास की दौड़ में पीछे रहा. इसके लिए सपा-बसपा के साथ कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि इन दलों ने जनता व गरीब का भला नहीं, बल्कि सिर्फ अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भला किया है. उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की.
इधर वाराणसी में ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ योजना शुरू, झारखंड भी लाभान्वित
वाराणसी. प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वाराणसी में सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क का लोकार्पण किया. इसके जरिये शहर में ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ योजना के तहत घरों, वाहनों और उद्योगों के लिए पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जायेगी. यह परियोजना यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा व असम की ऊर्जा आवश्यकता को पूरी करेगी, जिसमें 70 जिले और 3,150 गांव कवर किये जायेंगे.
गेल द्वारा वाराणसी व जमशेदपुर, रांची, भुवनेश्वर में भी पाइपलाइन मार्ग में सीजीडी नेटवर्क विकसित किये जा रहे हैं.
दरअसल, यह नेटवर्क सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा 755 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जा रहा है. वाराणसी सीजीडी नेटवर्क के दायरे में 1535 वर्ग किलोमीटर का इलाका आयेगा और इससे 36.76 लाख लोगों को सेवाएं दी जायेंगी. परियोजना के तहत दो कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) स्टेशनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.
13,000 करोड़ रुपये की लागत : वाराणसी सीजीडी परियोजना को ‘प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ के नाम से विख्यात जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा- बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन परियोजना के साथ विकसित किया गया. कुल 3,291 किलोमीटर लंबी इस पाइपलाइन परियोजना को लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें