।। हरीश तिवारी ।।
लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा सांसदों और विधायकों के सुर बदलने शुरू हो गए हैं. दो दिन पहले कैराना लोकसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा विधायक ने सरकार पर तंज कसा था और अब सलेमपुर से भाजपा सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने ही अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कुशवाहा का कहना है कि वह मानसून सत्र में लोकसभा में सरकार के खिलाफ धरना देंगे. वहीं बलिया से विधायक सुरेन्द्र सिंह भी योगी सरकार के खिलाफ बलिया में धरना देंगे.पिछले कुछ महीनों से भाजपा सांसद और विधायक सरकार के मोर्चा खोले हुए हैं. सांसद जहां मोदी सरकार के खिलाफ मीडिया और जनता के बीच बयानबाजी कर रहे हैं तो विधायक भी इस मामले में पीछे नहीं हैं.
कुछ दिनों पहले बहराइच की भाजपा की सांसद सावित्री बाई फूले ने अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. फुले ने केन्द्र सरकार की दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ लखनऊ में भारतीय संविधान व आरक्षण बचाओ महारैली का आयोजन किया.
तब उन्होंने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया था कि वह आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा करीब 30 से ज्यादा मौजूदा सांसदों का टिकट काट सकती है. लिहाजा फूले ने रैली कर अपने ताकत का एहसास पार्टी को कराया.अब यूपी के सलेमपुर से भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने भी अब अपनी ही सरकार के मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कुशवाहा ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा पर प्रहार से शुरू किया और कहा कि सिन्हा सामंतवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं.
इसलिए पिछड़ी जाति के सांसदों की उपेक्षा कर रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं. वे देश के मंत्री न होकर गाजीपुर के मंत्री बन गए हैं. लिहाजा सरकार और संगठन से नाराज अब कुशवाहा मानसून सत्र में नयी दिल्ली में संसद भवन के सामने धरना देंगे.
कुशवाहा का मानना है आम जनता के बीच भाजपा की तो किरकिरी हो ही रही है इसके साथ कुशवाहा की खुद की छवि भी धूमिल हो रही है और क्षेत्र के लोगों में नाराजगी भी देखी जा सकती है. कुशवाहा से पहले एक और भाजपा सांसद ने योगी सरकार पर हमला बोला था.वहीं सांसद ही नहीं विधायक भी सरकार से नाराज हैं. सांसदों की देखादेखी में अब बलिया के बैरिया से विधायक सुरेंद्र सिंह बलिया तहसील पर सरकार के खिलाफ धरना देंगे.
सिंह ने भी सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ पांच जून को तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है. विधायक ने बैरिया की तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाया है.