मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के रायपुर गांव में दो व्यक्तियों के कथित यौन उत्पीड़न के कारण एक दलित महिला ने अपने घर की छत से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने आज बताया कि एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिला के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और जब वह अपने पति के साथ फुगाना थाने में शिकायत के लिये गई तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई.
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस उप निरीक्षक सुभाष चंद को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें दो व्यक्तियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में दो व्यक्तियों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.