मुजफ्फरनगर: शामली जिले के बराला गांव में खेत में गयी 23 वर्षीय एक महिला के साथ तीन व्यक्तियों ने कथित तौर पर बलात्कार किया. थाना प्रभारी भागवत सिंह ने आज बताया कि पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी फरार हैं. पीड़िता के पति द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के मुताबिक , उसकी पत्नी खेत से घास लेने के लिए गयी थी उसी समय आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ उसका बलात्कार किया.
उसने आरोप लगाया कि महिला को घटना के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी गई. पुलिस ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए ले जाया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के ही दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया है और बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे.