लखनऊ : मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अर्पणा यादव ने कहा है कि नरेश अग्रवाल जैसे बड़े कद के नेता को जया बच्चन पर इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी. अर्पणा ने कहा -मुझे लगता है उन्होंने क्रोध में ऐसा कह दिया होगा. अन्यथा नरेश अग्रवाल एक प्रगतिशील सोच के व्यक्ति हैं और उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के लिए बहुत काम किया है.
Lucknow: A leader of his stature shouldn't have use such words for Jaya Ji. I think he said it in a fit of rage. Otherwise, he is a very forward looking man & has been working for the education of girl child in his area: Aparna Yadav, SP on #NareshAgarwal pic.twitter.com/nmUh8ZqqrY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 13, 2018