नयी दिल्ली : राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री रहीं जया बच्चन ने आज कहा कि मैं एक जिद्दी महिला हूं और मैं जवाब नहीं दूंगी. जया ने उक्त प्रतिक्रिया सपा नेता नरेश अग्रवाल के उस बयान पर दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म में काम करने वाली से मेरी हैसियत कर दी गयी, उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया, मैंने इसको बहुत उचित नहीं समझा.
नरेश अग्रवाल प्रकरण : राजनीति में अभिनेत्रियों और महिलाओं पर राजनेता क्यों करते हैं अभद्र टिप्पणी?
I am a stubborn lady, I will not answer: Jaya Bachchan on Naresh Agarwal's comment on her('Films mein kaam karne wali se meri hesiyat kardi gayi, unke naam par humara ticket kataa gaya, maine isko bhi bahut utchit nahi samjha') pic.twitter.com/rMocHZSlSA
— ANI (@ANI) March 13, 2018