23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में 33 IAS अफसरों का तबादला, 8 जिलों के DM बदले, जानिए… किसकी हुई कहां तैनाती

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जारी की गयी इस तबादला सूची में शासन ने 8 जिलों के डीएम भी बदल दिये हैं.इसमें विजय किरन आनंद को कुंभ मेला अधिकारी बनाया गया है. पुल्कित खरे को हरदोई का डीएम बनाया गया है, जबकि हरदोई की […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जारी की गयी इस तबादला सूची में शासन ने 8 जिलों के डीएम भी बदल दिये हैं.इसमें विजय किरन आनंद को कुंभ मेला अधिकारी बनाया गया है. पुल्कित खरे को हरदोई का डीएम बनाया गया है, जबकि हरदोई की डीएम शुभ्रा सक्सेना को विशेष सचिव ऊर्जा के पद पर भेजा गया है.

वहीं, प्रकाश बिंदु को डीएम मऊ, रविंदर कुमार को डीएम कन्नौज, श्रीकांत मिश्रा को डीएम औरैया बनाया गया है. शकुंतला गौतम में डीएम अमेठी का चार्ज दिया गया है जबकि यहां तैनात रहे डीएम योगेश कुमार को अपर आयुक्त मनरेगा बनाया गया है. विशेष सचिव रहे अमृत त्रिपाठी को डीएम शाहजहांपुर और अरविंद मल्लपा बंगारी को डीएम जौनपुरा का चार्ज दिया गया है. सर्वज्ञ राम मिश्रा डीएम मथुरा बनायेगये हैं और ऋषिरेंद्र कुमार को बागपत डीएम की जिम्मेदारी दी गयी है.

जानिए… इनको कहां मिली तैनाती
– राकेश कुमार वीसी वाराणसी प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है.
– अलखनंदा दयाल से उद्योग बंधु का चार्ज ले लिया गया है.
– संतोष यादव सचिव औद्योगिक विकास बनायेगये हैं.
– नरेंद्र कुमार सिंह अपर निबंधक सोसाइटी बनायेगये हैं.
– मनोज सिंह से निदेशक समाज कल्याण का चार्ज ले लिया गया है.
– विवेक को विशेष सचिव गृह विभाग
– आकाश दीप को मिशन निदेशक स्वच्छ भारत
– जगदीश प्रसाद निदेशक समाज कल्याण बनाया गया है.
– भवानी सिंह खगरौत से एएमडी रोडवेज
-अजय चौहान से रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव का चार्ज वापस ले लिया गया है.
– देवेंद्र पांडेय निदेशक सूडा, डॉ. अख्तर रियाज अपर आयुक्त झांसी बनाया गया है.
– पंकज कुमार से एमडी मेडिकल सप्लाई का चार्ज लेकर यह जिम्मा नवीन कुमार जीएस को दिया गया है.
-विद्या सागर अपर आयुक्त फैजाबाद मंडलबनायेगये है.
– अजीत कुमार मिशन सचिव दिव्यांग कल्याण बनायेगये हैं.
– पवन कुमार विशेष सचिव लघु उद्योग
-आशुतोष निरंजन एमडी पश्चिमांचल विद्युत
-सौम्या अग्रवाल एमडी केस्को
-नरेंद्र पांडेय सचिव सूचना आयोग
-जयप्रकाश सागर विशेष सचिव पंचायतीराज बनायेगये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें