बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में अज्ञात लुटेरे हथियार की दुकान में डकैती डाल कर 40 बंदूकें लूट ले गये. अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने आज बताया कि बुधवार रात अज्ञात लुटेरों ने शहर के पीलीकोठी और स्टेशन रोड के बीच स्थित बंदूक की एक दुकान में डकैती डाली और करीब 40 बंदूकें लूट कर भाग गये. उन्होंने बताया कि दुकान मालिक ने मामला दर्ज कराया है. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीम लगायी गयी हैं.
घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ले रही है.