मुजफ्फरनगर : कैराना शहर की एक अदालत में सुनवाई के बाद जिला जेल वापस ले जाए जा रहे दो विचाराधीन कैदी पुलिस की हिरासत से फरार हो गये. पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) अजय सहदेव ने आज यहां बताया कि आरोपियों सुशील और विशाल को हत्या के एक प्रयास संबंधी मामले में गिरफ्तार किया गया था.
उन्होंने बताया कि पुलिस वैन कल जेल की ओर जा रही थी. वैन मुजफ्फरनगर रोड में कुछ देर के लिए रुकी. इसी दौरान आरोपी वैन से उतरे और फरार हो गये. विचाराधीन कैदियों के साथ मौजूद तीन कॉन्स्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है. दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
कश्मीर मुद्दे पर केंद्र सरकार की बातचीत और हो रहे विवाद से जुड़ी 20 बड़ी बातें, जानें