28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश सपा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित, कहा-भाजपा को रोकने का दम सिर्फ हमारे दल में

आगरा/लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवारको पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा को रोकने और उसका सामना करने का दम सिर्फ सपा में है. सपा के 10वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. गुरुवार को निर्वाचन की घोषणा […]

आगरा/लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवारको पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा को रोकने और उसका सामना करने का दम सिर्फ सपा में है. सपा के 10वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को लगातार दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. गुरुवार को निर्वाचन की घोषणा होने के बाद अपने पहले संबोधन में सपा अध्यक्ष ने कहा, आज देश के जो हालात हैं, वह किसी से छुपे नहीं हैं. आज ना केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश का किसान संकट में है. भाजपा के लोगों ने प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन जो कर्ज माफ होना चाहिए, वह नहीं हुआ. अखिलेश ने कहा, भाजपा का सामना करने और उसे रोकने का काम सिर्फ समाजवादी पार्टी ही कर सकती है.

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जीएसटी की व्यवस्था बनायी गयी है, उससे बड़े पैमाने पर उद्योग और व्यापारी संकट में आ गये हैं. नोटबंदी से जो व्यापार रुका था वह जीएसटी के कारण बंद हो गया. इन दोनों ने मिल कर नौजवानों का रोजगार छीन लिया है. अखिलेश ने कहा, हम समाजवादी लोगों को संकल्प लेना होगा कि हम उनके पहाड़ जैसे झूठ का पर्दाफाश करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी बडी पार्टी बनकर उभरी है, उसका झूठ भी उतने ही बड़े पहाड़ जैसा है.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा उत्तर प्रदेश और अपनी मौजूदगीवाले अन्य राज्यों में बड़ी ताकत से लोकसभा में पहुंचे. हमें संकल्प करना होगा कि सपा और उसकी साइकिल और तेजी से आगे बढ़ती जाये. अखिलेश ने इस मौके पर अपने पिता व सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उनकी मुलायम से कई बार फोन पर बात हुई और उनसे आशीर्वाद भी मिला.

उन्होंने कहा, हमने नेताजी (मुलायम) से भी कहा था कि गुरुवारको सम्मेलन होने जा रहा है, अगर आप आयेंगे तो हम सभी को बहुत अच्छा लगेगा. मैंने उनसे बुधवार को भी बात की. सम्मेलन में आने से पहले भी बात की और कहा कि सम्मेलन बहुत बड़ा होगा, लेकिन अगर आपका आशीर्वाद नहीं होगा तो पार्टी आगे नहीं बढ़ेगी. इस पर नेताजी ने हम सबको फोन पर आशीर्वाद दिया है. मालूम हो कि सपा के इस अधिवेशन में मुलायम ने शिरकत नहीं की है.

बाद में अपने समापन भाषण में अखिलेश ने कहा कि मुलायम सिंह ने उन का मनोबल बढ़ाया है. नौजवान सपा के साथ खड़े हैं और आनेवाले चुनाव में पार्टी और ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सीबीआइ के जरिये लोगों को डराती है, लेकिन समाजवादी किसी से नहीं डरते. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारें अन्याय कर रही हैं, उन्हें रोकना होगा. इन सरकारों के अब तक के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ है. नोटबंदी से सिर्फ बैंकों को फायदा हुआ है.

अखिलेश ने राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से आये 15 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व में जब भी आगरा में सपा का अधिवेशन या कार्यकारिणी बैठक हुई है, पार्टी और मजबूत हुई है. इस कार्यक्रम के माध्यम से उम्मीद है कि आने वाले समय में सपा और मजबूत दिखेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें