मुजफ्फरनगर:यूपी में शामली जिले के कैराना में समाजवादी पार्टी के नेता की बेटी का कथित तौर पर अपहरण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कैराना के सपा अध्यक्ष सलीम नेशनिवारको मोहसिन, सरफराज, अफजल और वासिद के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण के मामले में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस नेकल शाम वासिद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान जारी है. लड़की का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें… पंखुड़ी ने बुलंदशहर में दर्ज करायी शिकायत, सरकार से पूछा : अब कार्रवाई होगी?