सीतापुर (उत्तर प्रदेश) : जिले के एक स्वयंभू बाबा पर एक लड़की ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है. लड़की की शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. लड़की का आरोप है कि बाबा सियाराम दास ने उसके साथ बलात्कार किया है. जिले के एसएसपी ने बताया कि लड़की की शिकायत के बाद बाबा सियाराम को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लड़की ने अपनी शिकायत में दो और लोगों का जिक्र भी किया है.
Sitapur: Girl allegedly raped by a self styled baba in Sitapur; case registered, investigation underway
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2017
गुरमीत राम रहीम का पर्दाफाश होने के बाद राजस्थान के फलाहारी बाबा पर भी रेप का आरोप लगा था और अब उत्तर प्रदेश से सियाराम दास का नाम सामने आया है. हमारे देश में कई ऐसे बाबा है जिनपर रेप का आरोप लग चुका है, बावजूद इसके बाबाओं का कारोबार थमता नहीं है. इन बाबाओं पर लग चुका है रेप का आरोप:-
आसाराम बापू : आसाराम बापू देश में सबसे चर्चित बाबा हैं, उनके हजारों भक्त हैं, जिनमें महिला भक्त भी हजारों हैं. वर्ष 2013 में एक 16 साल की लड़की ने आसाराम बापू पर रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद आसाराम बापू की गिरफ्तारी हुई.
उत्तर प्रदेश : सब इंस्पेक्टर और सिपाही ने किया नाबालिग के साथ रेप, सस्पेंड
स्वामी नित्यानंद : नित्यानंद विवादों में तब आये जब एक एक्ट्रेस के साथ उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया. हालांकि एक टीवी चैनल द्वारा प्रसारित इस वीडियो पर उनका कहना था कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ हुई है. लेकिन मामला विवादों में रहा था. नित्यानंद पर एक भारतवंशी अमेरिकी आरती राव के साथ बलात्कार का आरोप भी वर्ष 2012 में लगा था.
"मेरा सामूहिक बलात्कार करने से पहले सैनिकों ने मेरे पति को मार डाला"
गुरमीत राम रहीम : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में 20 साल की सजा सुनायी गयी है. बलात्कार का दोषी करार दिये जाने के बाद गुरमीत के फॉलोअर्स ने देश में काफी हंगाम मचाया था जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी.