मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना देहली गेट क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर 12 वर्षीय किशोर की कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर दूल्हा पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना देहली गेट के प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मृतक का नाम फिरोज है. उसके परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार रविवार को उनके पडोसी फैसल का निकाह था. बारात शहर के ही जैदी फार्म में जानी थी.
गुप्ता ने बताया कि दोपहर में चढत के दौरान डीजे की अधिक आवाज होने के कारण उन्होंने विरोध किया. इससे नाराज फैसल के रिश्तेदारों ने घुड़चढी के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. उनमें से एक गोली पास खड़े फिरोज को जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गयी. थाना प्रभारी के अनुसार फिरोज के परिजनों की तहरीर पर दूल्हा फैसल के मामा शकील और पठान, मौसा जग्गू और बहनोई नदीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.