लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने इस्लामिक उग्रवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के साथ संबंध के संदेह में तीन बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया है. एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने गुरुवारको बताया कि मोहम्मद इमरान, राजीउद्दीन और मोहम्मद फिरदौस बुधवार की दोपहर उस समय पकड़े गये, जब वे हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस पकड़ने की तैयारी में थे. ये तीनों भाई हैं. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान युवकों ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश के हैं. उनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड मिले हैं.
इससे पहले एटीएस ने संदिग्ध बांग्लादेशी आतंकी अब्दुल्लाह को गिरफ्तार किया था. वह भी एबीटी से संबद्ध था. एबीटी को अंसार बांग्ला भी कहते हैं. यह बांग्लादेश का उग्रवादी संगठन है. अरुण ने बताया कि तीनों लोगों में से एक मदरसा शिक्षक है. तीनों ही लापता चल रहे थे. इसके बाद एटीएस हरकत में आयी और तीनों पकड़े गये. उन्होंने बताया कि एटीएस यह जांच करेगी कि तीनों के किसी आतंकी संगठन से संबंध हैं या नहीं.
एटीएस अधिकारियों का कहना है कि आतंकी अब्दुल्लाह एबीटी से संबद्ध था और वह आतंकवादियों विशेष बांग्लादेशी आतंकियों के लिए फर्जी पहचान पत्र बनाने में संलिप्त था. वह ऐसे आतंकियों को भारत में छिपने का सुरक्षित ठिकाना खोजने में भी मदद करता था. पूछताछ के दौरान अब्दुल्लाह ने बताया कि वह सहारनपुर के देवबंद में रहनेवाले फैजान की मदद से फर्जी पहचान पत्र बनाता था.