मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेशकेमुजफ्फरनगर में शामली के सोन्या गांव में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प होने से चार व्यक्ति घायल हो गये. पुलिस ने बुधवार को बताया कि थानाभवन थाना क्षेत्र मेंमंगलवार रात सलीम और इस्लाम के गुट आपस में भिड़ गये. दोनों ने एक दूसरे पर ईंटें फेंकी और हवा में गोलियां चलायीं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.
पुलिस ने हत्या की कोशिश और दंगा फैलाने के आरोप में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. उसने उनके पास से दो आग्नेयास्त्र, दो देसी पिस्तौल तथा बड़ी मात्रा में गोला बारुद बरामद किया. गांव में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है और अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. इस बीच बुधवार को गिरफ्तार लोगों को स्थानीय अदालत में पेश किये गये. अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.