लखनऊ/बरेली : उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने इन दिनों भाजपा पर हमलावर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त पाये अखिलेश को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए. खन्ना ने अखिलेश द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा की आलोचना किये जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सपा अध्यक्ष गलत बयानबाजी करने के बजाय अपनी पार्टी की चिंता करें. भाजपा काम तथा लोकतंत्र में विश्वास रखती है और यह संगठन से चलती है.
Advertisement
अपनी पार्टी की चिंता करें अखिलेश : खन्ना
लखनऊ/बरेली : उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने इन दिनों भाजपा पर हमलावर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त पाये अखिलेश को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए. खन्ना ने अखिलेश द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा की आलोचना किये जाने के […]
उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ गलत प्रचार कर सियासी फायदा लेना चाहते हैं. उनके पास और कोई काम नहीं है. अखिलेश को वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में 224 सीटें विरासत में मिली थीं, उन्हें भी वह नहीं संभाल पाये और पिछले चुनाव में महज 47 सीटों पर ही आ टिके. जनता ने जो आईना उन्हें दिखाया है, उससे वह सीख लें.
मालूम हो कि अखिलेश इन दिनों अपने विभिन्न कार्यक्रमों में किसानों की कर्जमाफी तथा कानून-व्यवस्था समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. इसके लिए वह सोशल मीडिया पर भी खासे सक्रिय हैं.
खन्ना ने कहा कि सपा तथा बसपा के कुल चार विधान परिषद सदस्यों को भाजपा द्वारा दबाव डाल कर शामिल करने के विपक्ष के आरोपों पर कहा कि वे नेता उन दलों में घुटन महसूस कर रहे थे. अब वह स्वेच्छा से भाजपा में आये हैं.
मालूम हो कि सपा के विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और सरोजिनी अग्रवाल तथा बसपा सदस्य ठाकुर जयवीर सिंह हाल में भाजपा में शामिल हो गये थे.
अपने दौरे के दौरान नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने भाजपा की एक संगोष्ठी में कहा कि जब तक पूरे देश में भाजपा की राज्य सरकारें नहीं बनती, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे. कार्यकर्ता हर इंसान की मदद का संकल्प लेकर घर से निकलें, तभी यह सपना पूरा हो सकेगा. खन्ना ने कार्यकर्ताओं को सपा और बसपा की तरह आचरण ना करने की सलाह देते हुए कहा कि हर राज्य में भाजपा की सरकार होगी, तभी देश आगे बढ़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement