35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

QS Asia Rankings 2024: आईआईटी कानपुर का दमदार प्रदर्शन, देश में लगातार तीसरे वर्ष छठवें स्थान पर काबिज

QS Asia University Rankings 2024: आईआईटी कानपुर को कुल 53.4 प्वाइंट मिले हैं. इसमें एकेडमिक रिप्युटेशन के 61.5 अंक, इंप्लायर रिप्युटेशन के 73.6 अंक, फैकल्टी-स्टूडेंट रेसियो के 15.5, सिचिएशन पर पेपर के 14.9 अंक और इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क के 41.8 अंक मिले हैं.

QS Asia University Rankings 2024: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- एशिया 2024 में भारत के शिक्षण संस्थानों ने शानदार प्रदर्शन किया है. चीन को पछाड़ते हुए भारत की 148 यूनिवर्सिटी (करीब 18 प्रतिशत) ने रैंकिंग में जगह बनाई है, जो पिछले साल से 37 ज्यादा हैं. वहीं क्यूएस एशिया रैंकिंग 2024 में आईआईटी कानपुर का जलवा लगातार बरकरार है. 2024 की रैंकिंग में आईआईटी कानपुर को 63वां स्थान मिला है. एशिया के सभी टॉप इंस्टीट्यूट के बीच आईआईटी कानपुर ने चार वर्षों में यह सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. हालांकि, देश में दो वर्षों की भांति आईआईटी कानपुर छठवें स्थान पर काबिज है. क्यूएस एशिया रैंकिंग 2023 में आईआईटी कानपुर को 66वां स्थान मिला था. इससे पहले जून-2023 में जारी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग-2024 में आईआईटी कानपुर को 278वां स्थान मिला था. क्यूएस के अनुसार, भारत की आउटबाउंड छात्र गतिशीलता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो 15 वर्षों में पहली बार अमेरिका में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ चीन से अधिक है, जबकि समवर्ती रूप से, देश अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अपनी अपील बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.

आईआईटी बीएचयू 571वें स्थान पर

क्यूएस एशिया रैंकिंग 2024 में आईआईटी कानपुर ने जहां शानदार प्रदर्शन किया है, वहींआईआईटी बीएचयू को देश में 571वीं रैंक मिली है. आईआईटी बीएचयू की रैकिंग में इस बार सुधार हुआ है. पिछले साल आईआईटी बीएचयू को 651 से 700 के बीच रैंक मिला था. क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी की रैकिंग एकेडमिक रेप्यूटेशन और एंपलॉयर रेप्यूटेशन के आधार पर होती है. आईआईटी बीएचयू को एकेडमिक रेप्यूटेशन में 4.4 प्वांइट और एंपलॉयर रेप्यूटेशन में 3.6 प्वाइंट मिला है. पिछले साल एकेडमिक रेप्यूटेशन 2.8 और एंपलॉयर रेप्यूटेशन 3.5 था. क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में देश के 148 विश्वविद्यालय शामिल हैं.

Also Read: Dhanteras 2023: सोने चांदी पर बरसेगी लक्ष्मी, 6 हजार में Gold और 450 रुपए में खरीदें Silver Coins
लंदन यूनिवर्सिटी में जारी हुई QS रैंकिंग

क्यूएस (क्वाक्वेरेली साइमंड्स) की ओर से लंदन में विश्वविद्यालय एशिया रैंकिंग जारी की गई. जिसमें आईआईटी बांबे टॉप पर है. दूसरे पर आईआईटी दिल्ली, तीसरे पर आईआईटी मद्रास, चौथे पर आईआईएससी बेंगलुरु, पांचवें पर आईआईटी खड़गपुर और छठवें स्थान पर आईआईटी कानपुर है. आईआईटी कानपुर को कुल 53.4 प्वाइंट मिले हैं. इसमें एकेडमिक रिप्युटेशन के 61.5 अंक, इंप्लायर रिप्युटेशन के 73.6 अंक, फैकल्टी-स्टूडेंट रेसियो के 15.5, सिचिएशन पर पेपर के 14.9 अंक, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क के 41.8 अंक, पेपर्स पर फैकल्टी के 90.4 अंक, फैकल्टी स्टाफ विथ पीएचडी के 100 अंक, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के 1.7 अंक, इंटरनेशनल फैकल्टी के 4.2 अंक, इनबाउंड एक्सचेंज के 6.2 अंक व आउटबाउंड एक्सचेंज के 3.7 अंक मिले. संस्थान के कार्यवाहक निदेशक प्रो. एस गणेश ने क्यूएस एशिया रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है.

एशिया रैंकिंग में इन देशों के संस्थान शामिल

भारत, बांग्लादेश, ब्रूनी, कंबोडिया, चाइना, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, जापान, कजाकिस्तान, मकाऊ, मलेशिया, म्यानमार, नेपाल, पाकिस्तान, फिलीपींस, सिंगापुर, साउथ कोरिया, श्रीलंका, ताइवान, तजाकिस्तान, थाईलैंड, उज्बेकिस्तान और वियतनाम.

आईआईटी कानपुर चार वर्षों में सर्वोच्च रैंक पर

  • 2021में एशिया रैंक 72 देश में 7वीं

  • 2022 में एशिया रैंक 64 देश में 6वीं

  • 2023 में एशिया रैंक 66 देश में 6वीं

  • 2024 में एशिया रैंक 63 देश में 6वीं

क्यूएस एशिया रैंकिंग में स्थान

  • आईआईटी बांबे 40

  • आईआईटी दिल्ली 46

  • आईआईटी मद्रास 53

  • आईआईएससी 58

  • आईआईटी खड़गपुर 59

  • आईआईटी कानपुर 63

  • यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली 94

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें