38.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी नड्डा के घर देर रात तक हुआ UP कैबिनेट को लेकर मंथन, योगी आदित्यनाथ आज पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा

Yogi Govt 2.0: लखनऊ में आज शाम 4 बजे से लोक भवन में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी को विधिवत नेता चुना जाएगा. इसके साथ ही डिप्टी सीएम को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो जाएगा.

Yogi Govt 2.0: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास बनाते हुए प्रचंड जीत हासिल की है. तीन दशक के बाद यूपी में पहली बार कोई सरकार रिपीट हुई है. सबकी निगाहें अब 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण पर हैं. योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का शपथ ग्रहण समारोह एक मेगा शो होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद शामिल होंगे. वहीं शपथ ग्रहण से पहले आज राजधानी लखनऊ में विधायक दल की बैठक होने वाली है.

वहीं बुधवार को दिल्ली में देर रात तक टीम योगी को आकार देने की पूरी पटकथा लिखी गई. योगी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और बीएल संतोष के साथ विधायक दल की बैठक और मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नामों को लेकर देर रात तक विस्तार से मंथन किया. बता दें कि लखनऊ में आज शाम 4 बजे से लोक भवन में होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में योगी को विधिवत नेता चुना जाएगा. इसके साथ ही डिप्टी सीएम को लेकर भी सस्पेंस खत्म हो जाएगा. यह सारी प्रक्रिया केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में होगी.

Also Read: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले बहन ने की भावुक अपील, उत्तराखंड में चलाती हैं चाय की दुकान

योगी आदित्यनाथ जब लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, उसके साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और पांच उप मुख्यमंत्री भी बनेंगे. बता दें कि, यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कुल 403 सीटों में से बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा के सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीट पर जीत मिली है तो वहीं निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. वहीं दूसरी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पार्टी को 111 सीटें मिली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें