12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: बरेली में दिल्ली के दंपती की बच्चा चोर समझकर धुनाई, पति-पत्नी मांग रहे थे भीख, जांच जारी

Bareilly News: बरेली में दिल्ली के एक दंपती की लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुनाई कर दी. यह दोनों भी भीख मांग रहे थे. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बच्चा चोरी की अफवाहों से अभिभावक खौफजदा हैं. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी अभिभावकों के मन से बच्चों की चोरी का खौफ नहीं निकल रहा है. जिसके चलते भीख मांगने वालों को भी लोग संदिग्ध मान रहे हैं. दिल्ली के एक दंपती की भी लोगों ने बच्चा चोर समझकर धुनाई कर दी. यह दोनों भी भीख मांग रहे थे. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया.

बच्चा चोर गैंग का सदस्य समझकर पीट

दरअसल, शहर के बीसलपुर रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल के स्टूडेंट ने बुधवार को अपहरण की झूठी कहानी रची थी. पुलिस की जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. मगर, अब शहर के किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी स्थित पुलिस चौकी के पास लोगों ने दिल्ली के जमुना पार स्थित शास्त्री पार्क बुलंद मस्जिद के पास के रहने वाले मुन्ना और उसकी पत्नी सलमा को कुछ लोगों ने बच्चा चोर गैंग का सदस्य समझकर पीट दिया.

मुन्ना ने बताया कि वह 4 वर्ष पूर्व तक कपड़े सिलकर परिवार का गुजारा करता था, लेकिन एक घटना में उसका हाथ बुरी तरह से खराब हो गया. उसकी हड्डी नहीं जुड़ सकी. इसके बाद से वह परिवार के साथ अन्य शहरों में जाकर भीख मांग कर गुजारा करने लगा. दो दिन पहले अपनी पत्नी और दो बच्चियों के साथ पुरानी दिल्ली से आने वाली ट्रेन पर बैठकर सिटी रेलवे स्टेशन पर उतरा था. यहां से वह सड़क पर घूम कर भीख मांग रहा था.

क्या था पूरा मामला

सुबह वह गढ़ी पुलिस चौकी के पास एक सरदार जी से भीख मांगने पहुंचा, तब सरदार जी ने उस पर आरोप लगाया कि वह दो दिन पहले भी उससे भीख मांगने आया है. उसने शोर मचाया तो आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे और उसकी पत्नी को पकड़ लिया. उन्होंने बचने की कोशिश करते हुए खुद को बेकसूर बताया.

लोगों ने उन पर बच्चा चोर गैंग के सदस्य का आरोप लगाया. लोगों ने मुन्ना की पिटाई शुरू कर दी, तब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मुन्ना और उसकी पत्नी व बच्चियों को बचाकर किला थाने ले गई. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें