Lucknow News: समाजवादी पार्टी में घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं इटावा की जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए शिवपाल सिंह यादव की भाजपा में जाने की चर्चा ने जोर पकड़ रखा है. इसी बीच शुक्रवार को एक बड़ा फेरबदल देखा गया है. बीजेपी में जाने की खबरों के बीच प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की कार्यसमिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. इस आदेश को शिवपाल सिंह यादव के बेटे एवं प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव अंकुर ने जारी किया है.
क्या लिखा है पत्र में?
समाजवावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और अपने भतीजे से नाराज चल रहे शिवपाल सिंह यादव के तेवर लगातार ही ऐसे लग रहे हैं कि वे अब या तब भाजपा में चले जाएंगे. इसी बीच उन्होंने एक बड़ा फैसला किया है. शिवपाल के बेटे एक प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव के हस्ताक्षर से जारी किए गए पत्र में लिखा गया है, 'प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी अध्यक्ष सहित व संपूर्ण प्रवक्ता मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है.'