32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Barabanki Accident: बेकाबू ट्रक से बस की भीषण टक्कर, हादसे में 15 की मौत, 11 लोगों का लखनऊ में इलाज

UP Barabanki bus accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर से मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं घटना के बाद राहत एवं बचाव की टीम काम कर रही है. गंभीर रूप से पांच घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की जान चली गई है. बताया जा रहा है कि बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. वहीं मौके पर स्थानीय प्रशासन की टीम पहुंच गई है. घायलों को इलाज से लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि गंभीर रूप से 11 घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में किसान पथ के आउटर रिंग रोड पर ट्रक से बस की भिड़ंत होने से लगभग 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद राहत और बचाव की टीम सक्रिय हो गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस नई दिल्ली से बहराइच की ओर जा रही थी. टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.

घटना के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, बाराबंकी में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार सुनकर मुझे गहरा दुख पहुंचा है. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

गोंडा और बहराइच के थे पैसेंजर- बताया जा रहा है कि मृत और घायल लोगों में सबसे अधिक बहराइच और गोंडा के रहने वाले हैं. घायलों की सूची प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है. हालांकि मृतकों की सूची अभी तक नहीं आई है.

मवेशी की वजह से टक्कर!– मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह भीषण हादसा रोड पर मवेशी के आ जाने की वजह से हुआ है. बताया जा रहा है कि ट्रक और बस दोनों तेज रफ्तार में थी, इसी दौरान एक मवेशी सड़क पर आ गया, जिसके कारण ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बस में करीब 70 लोग शामिल थे.

इधर, अमरोहा में लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जा रही बस में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 लोग सवार थे. आग लगने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाई गई,

Also Read: UP News: अलीगढ़ में 29 नवंबर तक धारा 144 लागू, डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जारी किए निर्देश

बाराबंकी सड़क हादसे में घायलों की सूची

1- यासमीन (28) पुत्री इब्बन निवासी नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच

2- शादाब 5 वर्ष पुत्र मेराज नंदीपुर थाना कैसरगंज बहराइच

3- सिराज अहमद 45 पुत्र मोहम्मद मोहसिन ग्राम पट्टी थाना कैसरगंज बहराइच

4- सदील (28) पुत्र रफी अहमद निवासी एहतशाम पुर थाना कैसरगंज बहराइच

5- रहमत पुत्र अली उद्दीन निवासी कंडेला थाना कैसरगंज बहराइच

6- चंदू (55) पुत्र रमजान हजूर पुर बहराइच

7- लक्ष्मण चौहान 24 पुत्र राधेश्याम निवासी लोनयन पुरवा नकटा थाना कटरा बाजार गोंडा

8- इतर (35) पत्नी अनिसुर रहमान निवासी पट्टी कैसरगंज बहराइच

9- प्रवेश (18) पुत्र समयदीन निवासी लाला पुरवा थाना कैसरगंज बहराइच

10- अदनान (20) पुत्र रईस अहमद निवासी बहराइच थाना हुजूरपुर बहराइच

11- जगत राम (21) पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुर कला टिकैतनगर बाराबंकी

12- हामिद (21) पुत्र शहीदुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

13 -जरीन (5) पुत्री अनिसुर रहमान निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

14 – शाहिदा (5) पुत्री जावेद निवासी उपाधि पट्टी जरवल रोड बहराइच

15- आसिम पुत्र मोहम्मद सलीम नागेश्वर नाथ मंदिर बाराबंकी

16- विशाल पांडे (21) पुत्र बुधराम निवासी कटका थाना हुजूरपुर बहराइच

17- अब्दुल हसन (35) पुत्र निजामुद्दीन पुरैनी कैसरगंज बहराइच

18- तालुकदार (32) पुत्र रामफल निवासी हरवा टांडा थाना हुजूरपुर बहराइच

19- अलख राम 28 पुत्र गंगाराम निवासी बरगदी कोट थाना करनैलगंज गोंडा

20- अनंतराम (58) पुत्र भैरव दिन निवासी निंदूरा थाना कटरा बाजार गोंडा

21- पवन कुमार (28) पुत्र स्वर्गीय नन्हे निवासी कुर्मिन परवलिया थाना करनैलगंज गोंडा

22- शारदा (33) पत्नी राजेश खरगूपुर गोंडा

23- तरुण कनौजिया पुत्र राजेश खरगूपुर गोंडा

24- मनीष कुमार (20) पुत्र अरुण निवासी जगतपुर कटरा बाजार गोंडा

25- राजेश कुमार कनौजिया (35) पुत्र शाहिद राम निवासी खरगूपुर गोंडा

26- राहुल (19) पुत्र पट्टे लाल निवासी धनराजपुर जरवल रोड बहराइच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें