32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP: जिन्दा को बता दिया मुर्दा, फिर कोरोना मुआवजे के लिए भेजी एप्लीकेशन, कानपुर के अस्पतालों के गजब हाल

Kanpur News: मुआवजे का ऐसा खेल की जिंदा व्यक्ति को मृतक दिखाकर कोरोना पोर्टल में अपडेट कर दिया..मामले का संज्ञान लिया गया और डीएम के आदेश के बाद सीएमओ ने जांच की तो हकीकत सामने आते ही हड़कंप मच गया.

Kanpur News: कोरोना के काल में समाए मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिलने की सरकारी घोषणा ने कई हॉस्पिटल वालो का ईमान डोल गया.मेडिकल कॉलेज, नारायणा हॉस्पिटल और सीकेएमसी हॉस्पिटल ने जिंदा लोगो को मृतक बताकर कोरोना पोर्टल में अपडेट कर दिया. मुआवजे की अप्लीकेशन आने पर शक हुआ और जांच सीएमओ ने की तो हकीकत सामने आई.प्रिंसिपल समेत सभी को नोटिस जारी की गई है.कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें सरकार ने 50,000 मुआवजा देने की बात कही है.

जिसे लेकर कानपुर के 3 हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज, नारायणा हॉस्पिटल, केएमसी हॉस्पिटल ने जिंदा लोगों को मृतक बताकर कोरोना के पोर्टल में अपडेट कर दिया .जब मुआवजे के लिए एप्लीकेशन स्वास्थ्य विभाग पहुंची तो 5 मौतों को लेकर संदिग्ध होने पर उनकी जांच कराई गई. डीएम के आदेश पर सीएमओ कानपुर नगर ने जांच की तो फर्जी मौत से मुआवजे का खेल सामने आया.सीएमओ ने पूरे मामले की जांच की और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, नारायण और केएमसी हॉस्पिटल संचालक को नोटिस जारी की.

आज शाम तक पूरे मामले की हकीकत बयां करने के लिए सीएमओ ऑफिस बुलाया गया है. मामले की जांच शुरू हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज की उप प्रधानाचार्य डर रिचा गिरी ने जांच करके अपनी रिपोर्ट प्रिंसिपल को दे दी है. उन्होंने बताया कि कुछ गलत अपडेट नही हुआ है, एक जैसे नाम को लेकर प्रॉब्लम हुई है.रिपोर्ट तैयार कर प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला की सौंप दी है.सीएमओ को भी अवगत करा दिया गया है.सभी जिनके नाम गलत अपडेट की बात हो रही है उनसे भी बात हो गयी है.उनकी तरफ से कोई गलती नही हुई है

कोरोना को लेकर एक पोर्टल बनाया गया था, जिसमे कोरोना मरीज के भर्ती से लेकर डेथ होने तक सब अपडेट किया जाता है पोर्टल में लेकिन 5 पेसेंट में डेथ चढ़ा दिया गया, जोकि जांच में मानवीय भूल दिख रही है, साथ ही कही न कही चूक है.जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है, उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी.

मुआवजे का ऐसा खेल की जिंदा व्यक्ति को मृतक दिखाकर कोरोना पोर्टल में अपडेट कर दिया..मामले का संज्ञान लिया गया और डीएम के आदेश के बाद सीएमओ ने जांच की तो हकीकत सामने आते ही हड़कंप मच गया.3 हॉस्पिटल को नोटिस जारी की गई, जिसमे मेडिकल कॉलेज भी शामिल है..अब देखने वाली बात होगी कि सच सामने आने पर दोषियों पर क्या कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें