Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर पीएसी जवानों पर हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के स्लीपर सेल होने पर भी अब जांच की सुई घूम रही है. जांच एजेंसियां स्लीपर सेल को लेकर भी जांच कर रही हैं कि कहीं मुर्तजा अब्बासी किसी आतंकी संगठन का स्लीपर सेल तो नहीं है.
ATS को मिले अहम सुराग
एटीएस को मुर्तजा अब्बासी के लैपटॉप से कुछ अहम डाटा भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. मुर्तजा के बैग की तलाशी में मजहबी किताबें भी मिली हैं. मुर्तजा को लेकर एटीएस को कुछ अहम जानकारी भी मिली है कि कुछ दिन पहले वह मुंबई, दिल्ली, गुजरात के जामनगर, केरल के कोयंबटूर के अलावा नेपाल के लुंबिनी भी गया था.
कई बैंकों के एटीएम, आधार कार्ड बरामद
मुर्तजा अब्बासी के पास कई बैंकों का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और दिल्ली से मुंबई जाने का हवाई टिकट भी मिला है. इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मूर्ति दा रामानी को रिमांड पर लिया है.
मुर्तजा पर इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
बता दें, मुर्तजा पर गोरखनाथ पुलिस ने हत्या की कोशिश, सरकारी काम में बाधा, धार्मिक भावना भड़काने और 7 CLA के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मुर्तजा को सोमवार की देर शाम कड़ी सुरक्षा में एटीएस व गोरखनाथ पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने 4 अप्रैल की रात 8:00 से 11 अप्रैल अपराह्न 2:00 बजे तक कुल 7 दिनों के लिए पुलिस अभिरक्षा में रिमांड पर भेज दिया. फिलहाल, एटीएस के एसएसपी के साथ ही गोरखनाथ थाने की पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मुर्तजा ने डिलीट कर दिया था मोबाइल का सारा डाटा
जानकारी के मुताबिक, मुर्तजा के लैपटॉप और मोबाइल एटीएस खंगाल रही है. घटना के दिन मुर्तजा ने अपने मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया था. फॉरेंसिक टीम डाटा रिकवर करने में जुटी हुई है, जिससे यह जानकारी मिल सके कि मुर्तजा ने घटना के पहले किससे चैटिंग की थी.
एसएसपी एसटीएफ ने की पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
बता दें, घटना के बाद से एसएसपी एटीएस अभिषेक सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया था और घटना के दिन ड्यूटी में रहे सुरक्षाकर्मियों से बातचीत भी की. एसएसपी एसटीएफ ने गोरखपुर के एसपी सिटी सहित प्रमुख पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. बैठक में स्लीपर सेल जैसे मुद्दों को लेकर भी बात हुई, जिसके बाद से जांच की कवायद तेजी से शुरू हो गई.
मुर्तजा ने मुंबई से किया हाईस्कूल और इंटर
मुर्तजा की एक बड़ी बहन है जिसकी शादी हो चुकी है. मुर्तजा की नर्सरी की पढ़ाई गोरखपुर में हुई है. इसके बाद वह अपने माता पिता के साथ मुंबई चला गया और नवी मुंबई के डीएवी कॉलेज से ही उसने हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई की है. नवी मुंबई में मुर्तजा के पिता मुनीर का फ्लैट है. अक्टूबर 2020 में मुनीर अपने परिवार के साथ गोरखपुर चले आए और अपने नवी मुंबई के फ्लैट को किराए पर दे दिया. बीच-बीच में वह फ्लैट के देखभाल करने के लिए मुंबई जाते रहते हैं.
मुर्तजा की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली
मुर्तजा के पिता मुनीर ने बताया कि मुर्तजा की शादी 2018 में गाजीपुर जिले में तय हुई. सगाई के दिन मुर्तजा की तबीयत बिगड़ने पर लड़की वालों ने रिश्ता तोड़ दिया था. उसके बाद 2020 में मुर्तजा की शादी जौनपुर में हुई. यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप , गोरखपुर