लाइव अपडेट
गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को मिली जमानत
उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में रहने वाला श्रीकांत त्यागी को एक विवाद के बाद 9 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. करीब 44 दिन बाद उसे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री भाई जी हनुमान प्रसाद पोद्दार की तपोभूमि गीता वाटिका में उनके 130 में जयंती महोत्सव में बतौर अध्यक्ष शामिल होंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे जहां गुरु गोरक्षनाथ का पूजन-अर्चन करने के बाद मंदिर में अधिकारियों विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री मंदिर स्थित आवास में करेंगे. शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री जनता दरबार लगाएंगे. इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
अलीगढ़ जिले के सभी स्कूल 23 व 24 सितंबर को बंद रहेंगे
भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलीगढ़ जिले के सभी स्कूल 23 व 24 सितंबर को बंद रहेंगे. यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से दिया गया है.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद मामले में अगली सुनवाई 29 को
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद मामले में जिला जज वाराणसी ए.के विश्वेश की अदालत में गुरुवार को सुनवाई की गई. दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद न्याधीश ने सुनवाई की अगली तारीख 29 सितंबर निर्धारित की है.
मथुरा में नई रेलबस सेवाओं का शुभारंभ
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने आज मथुरा में नई रेलबस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मथुरा और वृंदावन के बीच सेवाएं प्रभावी रहेंगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि, रेलबस का रूप बदल दिया गया है. पूरा सिस्टम नया है, लेकिन हमारी एक अलग योजना भी है, वह भी बनेगी। यह बहुत बड़ी परियोजना है, इसमें समय लगेगा. हम इसे वृंदावन-मथुरा तक सीमित नहीं रखना चाहते, इसे और आगे जाना चाहिए.
Uttar Pradesh | BJP MP Hema Malini flagged off new railbus services in Mathura today. The services will remain in effect between Mathura and Vrindavan. pic.twitter.com/9P0PBjy4GA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2022
बरेली में इलेक्ट्रिक बस का चार्जिंग प्वाइंट फटने से एक की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार दोपहर इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस स्टेशन पर चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक बस का चार्जिंग प्वाइंट फट गया. जिसके चलते तेज धमाका हुआ. बस में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक का नाम विजय कुमार बताया गया है. इसके साथ ही दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनकी हालत गंभीर है. हादसे की सूचना पर तुरंत ही पुलिस अफसर और फायर बिग्रेड पहुंच गई.
गोरखपुर में कॉलेज की छत गिरने से एक मजदूर की मौत
गोरखपुर के इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स की उत्तरी गेट पर बन रहे पोटिकों की छत बुधवार देर शाम गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे मजदूर का गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल, पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है. घटना की जांच के लिए तीन स्तरीय कमेटी गठित हुई है.
पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी
राजधानी लखनऊ में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी चल रह है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि यूपी एटीएस ने इंदिरा नगर से दो संदिग्ध गिरफ्तार किए हैं. फिलहाल, गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ जारी है. छापेमारी की कार्रवाई कल देर शाम से जारी है. सूत्रों के हवाले से लखनऊ के अलावा नोएडा और वाराणसी में छापेमारी जारी है. अलग अलग शहरों में चार टीमें एक्सन मोड़ पर हैं.
ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी मामले की आज अदालत में सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी-मां श्रृंगार गौरी मामले में आज जिला जज की अदालत में सुनवाई होगी. सुनवाई से पहले हिन्दू पक्ष सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आज से जिला जज की अदालत में मामले का ट्रायल शुरू होगा. सुनवाई से पहले मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. मुस्लिम पक्ष ने अदालत से 8 हफ्ते का समय मांगा था. इससे पहले केस की पोषनीयता को लेकर 12 सितंबर को फैसला सुनाया था.
आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे राजू श्रीवास्तव
Raju Srivastava Death: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव का बीते दिन 58 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान निधन हो गया. दिल्ली एम्स में उनका बीते 41 दिनों से इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली. निधन की खबर से देशभर में उनके चाहने वालों पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. राजू श्रीवास्तव का दिल्ली में आज सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार होगा.
आज मथुरा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मथुरा दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां मेला और ग्राम विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.