26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली में कानूनगों-लेखपाल समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज, फर्जी वसीयत से नौकरी और PF के 20 लाख निकालने का आरोप

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर (जीएमडीआइसी), उद्योग केंद्र के हेड क्लर्क, सदर तहसील के कानूनगों, लेखपाल समेत सात लोगों पर फर्जीवाड़ा कर फर्जी वसीयत से विभाग में नौकरी और पीएफ की करीब 20 लाख रुपये की राशि निकालने का आरोप है.

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को जिला उद्योग केंद्र के जनरल मैनेजर (जीएमडीआइसी), उद्योग केंद्र के हेड क्लर्क, सदर तहसील के कानूनगों, लेखपाल समेत सात लोगों पर फर्जीवाड़ा कर फर्जी वसीयत से विभाग में नौकरी और पीएफ की करीब 20 लाख रुपये की राशि निकालने का आरोप है. पुलिस ने मृतक की पीड़ित बहन ममता की शिकायत पर आरोपी जीएमडीआइसी, क्लर्क, कानूनगों, लेखपाल और तीन बहनों पर एफआइआर दर्ज की है. इस मामले में आरोपी जीएमडीआइसी का पक्ष जानने की कोशिश की गई.मगर, संपर्क नहीं हुआ है.

जिला उद्योग केंद्र में चपरासी राकेश की 20 मई 2020 को कोरोना से मृत्यु हो गई थी.राकेश के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि उसका कोई भाई नहीं है. मगर, चार बहन हैं. पीड़ित बहन ममता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि छोटी बहन सोनम की शाहजहांपुर के तुषार से शादी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी उसने खुद को अविवाहित बताकर फर्जी वसीयत तैयार करा ली.

Also Read: Gorakhpur News: ससुर ने ही छीन ली दामाद के आंख की रोशनी, युवक और उसके पिता पर किया जानलेवा हमला

फर्जी वसीयत में कानूनगों और लेखपाल ने नियमों को दरकिनार कर दिया. इसके बाद जीएमडीआइसी और उद्योग केंद्र के हेड क्लर्क संजीव से मिलकर मृतक राकेश के पीएफ की 20,89,217 रुपये सोनम ने निकाल लिया. इसके साथ ही राकेश की नौकरी भी हासिल कर ली.इस मामले में ममता ने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने जांच की. पुलिस की जांच में दोषी पाए जाने पर ममता की तरफ से कोतवाली में जीएमडीआइसी रंजन गोयल, जिला उद्योग केंद्र के हेड क्लर्क संजीव, सदर तहसील के कानूनगो, लेखपाल राजवीर सिंह, बहन सोनम भारती,संतोष और अंजू के खिलाफ धारा 147, 420,468, 471, 120 बी और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

इस मामले में पीड़ित का कहना है की आरटीआई के तहत नौकरी के बारे में जीएमडीसी से पूछा गया था. इसमें उन्होंने बताया की सोनम भारती ने ऑफिस में आकर तीनों बहनों से बात कराई थी. उनकी रजामंदी के बाद ही यह नौकरी दी गई है.मगर, ममता ने बात होने से इनकार किया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एफआईआर के बाद आरोपी जीएमडीआइसी से बात करने की कोशिश की गई.मगर, उनसे संपर्क नहीं हो सका है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें