26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली में चुनाव प्रचार बंद, अब मतदाताओं के सहारे 97 प्रत्याशी, शराब की दुकान रहेंगी बंद

बरेली में 14 फरवरी को मतदान होने है. ऐसे में आज चुनाव प्रचार बंद हो गया है. बरेली की नौ विधानसभा में 97 प्रत्याशी मैदान में हैं. बदायूं और शाहजहांपुर की 6-6 विधानसभा पर भी 14 फरवरी को मतदान होगा.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार शनिवार शाम से बंद हो गया है. उसके बाद प्रत्याशी मतदाताओं के सहारे हैं. बरेली की नौ विधानसभा में 97 प्रत्याशी मैदान में हैं. बदायूं और शाहजहांपुर की 6-6 विधानसभा पर भी 14 फरवरी को मतदान होगा. बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर में 21 विधानसभा सीट हैं.

इसमें से भाजपा का 19 पर कब्जा है, जबकि बदायूं की सहसवान और शाहजहांपुर की जलालाबाद सपा के पास है. सपा को बरेली में एक भी सीट नहीं मिली थी. मंडल में दो 2 सीट मिलने के चलते सपा सत्ता से बाहर हो गई थी, लेकिन इस बार सपा-भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि बसपा चार पर मजूबत है. यहां कांग्रेस की स्थिति काफी खराब है. वह एक भी सीट पर लड़ती नजर नहीं आ रही है, लेकिन कुछ सीटों पर चुनाव काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.

पोलिंग पार्टी 13 को होंगी रवाना

बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं की 21 विधानसभा में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना होंगी. बरेली में 13 फरवरी को बरेली कॉलेज और ट्रांसपोर्ट नगर से पोलिंग पार्टियो को रवाना किया जाएगा.

शराब की दुकान दो दिन बंद

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान से 48 घंटे पहले शराब और मादक पदार्थ की दुकानों को बंद कर दिया गया है. यह फरमान निर्वाचन आयोग ने दिया था. इस पर जिला परेशान ने अमल कराया है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम शिवाकांत द्विवेदी के आदेश पर शराब की दुकान बंद हो गई हैं. इसके साथ ही 10 मार्च को मतगणना के दिन भी शराब और मादक पदार्थ की दुकान बंद रखने के निर्देश हैं.

मतदाताओं में शराब की डिमांड

प्रशासन और पुलिस ने भले ही शराब की दुकान 48 घंटे पहले बंद करा दी हैं, लेकिन मतदाताओं में शराब की मांग है. अधिकांश प्रत्याशी पहले ही स्टॉक कर चुके हैं, जो मतदाताओं में जमकर शराब बांट रहे हैं. यह स्टॉक भी प्रत्याशियों के विश्वनीय कार्यकर्ताओं के घरों में रखी है.

बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा मतदान का दिन

बरेली में दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान होगा. जिसके चलते जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने मतदान का दिन बंदी दिवस के रूप में मनाने के निर्देश दिए हैं. मतदान के दिन शहर, कस्बे और गांव के बाजार बंद रहेंगे. इसके साथ ही कारखाने और उद्योगों को भी बंद कर कर्मचारियों को मतदान के लिए छुट्टी देंगे. इसके बाद भी मतदान के दिन दुकान खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें