Aliagrh News: अलीगढ़ में कोरोना का कहर छाया हुआ है. प्रतिदिन 200 से अधिक पोजिटिव निकल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में ही 233 नए मामले आए हैं. जनवरी के 17 दिनों में 2233 कोरोना पोजिटिव की पहचान हुई. अब अलीगढ़ में कोरोना रोगियों की संख्या 1477 है.
1 डॉक्टर, जेल में 8 लोग सहित 233 संक्रमित मिले... अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर, जेल में 8 लोगों सहित 233 ने संक्रमित पाए गए हैं. अलीगढ़ में 1247 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं. निगरानी समितियों ने 327 घरों में भ्रमण किया. 298 लक्षण युक्त व्यक्तियों को मेडिकल किट दीं गई.
अलीगढ़ में 1477 हैं कोरोना संक्रमित.. अलीगढ़ में सोमवार देर रात तक 233 कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई. अब जनवरी महीने के 17 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 2233 हो गई है. आज 246 रोगियों को होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब अलीगढ़ में 1477 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ये है सलाह...
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने बताया कि घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें. भीड़ में जाने से बचें. नजदीकि स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर पहली, दूसरी, प्रिकोशन डोज जरूर लें. सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत हो तो जांच अवश्य कराएं.