कानपुर : रेलवे स्टेशन पर त्यौहार एवं भीड़ भरे सीजन में संदिग्ध घटनाओं पर नजर रखने के लिये अब रेलवे पुलिस स्टेशन पर यात्रियों का सामान ढोने वाले कुलियों, स्टेशन पर सामान बेचने वाले वेन्डर और आटो चालकों को भी अपने अभियान में शामिल करेगी. जो भी कुली या वेंडर या आटो ड्राइवर किसी संदिग्ध वस्तु, संदिग्ध व्यक्ति या किसी संदिग्ध मामले के बारे में रेलवे पुलिस को जानकारी देगा उसे कम से कम 500 रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा.
जीआरपी के सर्किल आफिसर एएसपी सुरेन्द्र तिवारी ने आज बताया कि कुछ दिन पहले एक अज्ञात महिला का शव रेलवे पटरी पर मिला था. बाद में पता चला था कि महिला कानपुर रेलवे स्टेशन पर उतरी थी और तब से गायब थी. यह महिला कोलकाता की थी. तिवारी के अनुसार, इस मामले को सुलझाने में एक कुली हीरा लाल ने पुलिस की बहुत मदद की थी जिसके बाद रेलवे पुलिस स्टेशन पर चौबीसों घंटे रहने वाले कुली, वेंडर और आटो चालकों की मदद लेने का फैसला किया. कुली हीरा लाल को पांच सौ रुपये का इनाम भी दिया गया.
इसके बाद स्टेशन के सभी कुलियों, वेंडरों और ऑटो चालकों को बुला कर उन्हें रेलवे पुलिस के सहयोगी के रुप में काम करने को कहा गया. उनसे कहा गया कि वह लोग स्टेशन पर प्रत्येक संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध यात्री पर नजर रखें और कुछ भी संदिग्ध नजर आने पर तुरंत रेलवे पुलिस को सूचित करें.तिवारी ने कहा कि सीमित संसाधन होने की वजह से कुली, वेंडर और आटो ड्राइवर की मदद ली जा रही है. अच्छा काम करने पर रेलवे पुलिस इनाम देगी और उन्हें सम्मानित करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अनूठे अभियान के अच्छे परिणाम सामने आयेंगे.