आगरा. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों के कर्ज माफ करने और गलत बिजली बिल को सही कराने का वादा किया. राजनाथ सिंह बुधवार को आगरा के खेरागढ़ में भाजपा उम्मीदवार महेश गोयल के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
राजनाथ ने किसानों को लुभाने का भरपूर प्रयास किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी, तो किसानों को इस साल तक फसली ऋण ब्याज मुक्त दिया जायेगा.
राजनाथ ने सपा-कांग्रेस गंठबंधन पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि इन दोनाें दलों ने अपनी हार तय मान ली है. हार के डर से दोनों ने गंठबंधन किया है. राहुल गांधी सपा की साइकिल पर बैठ गये हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि यह साइकिल अब पंचर हो चुकी है.