लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के नौ सिलेडरों से बढाकर 12 किये जाने के निर्णय पर समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि इसे बढाकर प्रतिवर्ष 24 कर दिया जाये और केंद्र सरकार को चाहिए कि वह गरीबों को मुफ्त सिलेंडर मुहैया कराये.
मुलायम सिंह यादव ने आज यहां संववाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा रियासती दरों पर उपभोक्ताओं को नौ से बढाकर 12 किये जाने का निर्णय कोई बडी बात नहीं है. यह संख्या 24 तक बढाये जायें और गरीबों को मुफ्त में सिलेंडर दिया जाना चाहिए.मुजफ्फरनगर दंगों पर रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रदेश सरकार पर लगाये गये आरोप के बारे में पूछे जाने पर सपा मुखिया ने पहले तो कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर फिर कहा कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की टिप्पणी देख ले.
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों को दो दिन में नियंत्रित कर लिया गया और यह भी जोडा की कि पीडितों को दस दस लाख रुपये का मुआवजा और टूट फूट के मुआवजा सहित 115 करोड रुपये दिये गये और ऐसी न तो गुजरात में राहत दी न ही मेरठ मलियाना और मुरादाबाद में राहत दी गयी थी. उन्होंने कहा कि मीडिया अखिलेश सरकार द्वारा किये गये राहत कार्यों का तो उल्लेख नहीं करती है.