।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊः सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के परिवार का एक और सदस्य राजनीति के मैदान में उतरने को तैयार है. अभी तक अखिलेश यादव की पत्नीडिंपल यादव तथा भाई रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव और भतीजा धर्मेन्द्र यादव राजनीति के मैदान में थे, अब छोटी बहू अपर्णा यादव भी राजनीति के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएगी, वह भी अपने तरीके से.
अपर्णा अपने ससुर मुलायम सिंह यादव को पीएम की कुर्सी पर काबिज कराने के लिए सपा के चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाएगी. अपनी इस भूमिका के तहत अपर्णा ने सपा के चुनावी प्रचार वाले गीतों का एक अलबम तैयार किया है. इस अलबम का प्रमुख गीत, ‘ प्रण करो देश बचाना है, भ्रष्टों को भगना है, नेता जी (मुलायम) को पीएम बनाया है.’ अपर्णा के गाया यह गीत पार्टी के तैयार प्रचार गीतों से अलग होगा. इस गीत को सपा की हर मीटिंग में लोगों को सुनाया जायेगा.
गुरूवार को सपा प्रमुख की छोटी बहू के इस प्रचार गीत को सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी की मौजूदगी में लांच किया गया है. सपा प्रमुख के सबसे छोटे पुत्र प्रतीक यादव और बहू अपर्णा द्वारा तैयार किए गया गया प्रचार गीतों का अलबम सपा प्रमुख मुलायम सिंह को बहुत पसंद आया है. अपर्णा के इस प्रचार गीत को बालीवुड के मशहूर संगीतकार साजिद-वाजिद ने संगीत दिया है. गीत में अपर्णा यादव के साथ वाजिद खां ने जुगलबंदी की है. इसकी आडियो सीडी गुरुवार जारी करते हुए अपर्णा यादव ने बताया कि उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली है और पार्टी के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अपनी संगीत शिक्षा का उपयोग किया है. अपर्णा के अनुसार, वह भी पिता जी (मुलायम सिंह) के लिए कुछ करना चाहती थी. इसलिए मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं उनके लिए गाना गा सकती हूं तो उन्होंने कहा, बिल्कुल. उसके बाद मैंने उनके लिए यह गाना गाया.
अपर्णा के इस अलबम के पहले सपा ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता बिली से गाने का अधिकार खरीदा था. उस गीत का हिंदी रूपांतरण -मन से हैं मुलायम, पर इरादे लोहा.. के रूप में किया गया है. इसका इस्तेमाल भी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार में किया जाएगा. पार्टी की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर गीत को अपलोड किया जा चुका है. गाने के बोल मुलायम सिंह यादव के शिक्षक तथा उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने तैयार किए हैं. जिसे बॉलीवुड गायक जावेद अली ने गाया है, जबकि अपर्णा के गाये गीत को शबाब शाबरी ने लिखा है. जिन्हें इस बार के चुनावों में देश भर में लोगों के सुनाएगी.