बलिया : उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चियों पर गडासे से हमला कर दिया, जिससे दोनो बच्चियों की मौत हो गयी , जबकि पत्नी गंभीर रुप से घायल है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट गांव में गोर्वधन नाम के व्यक्ति ने आज सुबह अपनी पत्नी चंदगुनी पर गडासे से हमला कर दिया. मां को बचाने आयी दो पुत्रियों 12 वर्षीय रिशु और 10 वर्षीय रिकी पर भी गडासे से वार कर दिया. गंभीर रुप से घायल तीनों को अस्पताल ले जाया गया , जहां दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया.
सूत्रों ने बताया कि गोर्वधन मुंबई में काम करता है और उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था जिसके कारण उक्त वारदात हुई.पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.