मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी किशोर सौतेली बेटी से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि 14 वर्षीय लडकी के गर्भवती होने के कारण मामला प्रकाश में आया.तीन महीने की गर्भवती पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया है.पीड़ित की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने पति अजय पाल पर उसकी बेटी से सात महीनों से बलात्कार करने का आरोप लगाया है.