मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों के एक आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर कथित तौर पर हिंसा के दौरान तीन युवकों की हत्या में इस्तेमाल किया गया एक धारदार हथियार यहां बरामद किया गया.
पुलिस ने आज बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया यह हथियार जिले के बुधाना इलाके के मोहादपुर राय सिंह गांव में स्थित आरोपी संसार पाल के घर से कल बरामद किया गया. 30 अक्तूबर की रात को गांव में शुरु हुई ताजा सांप्रदायिक हिंसा में तीन लोग की हत्या कर दी गयी थी.
हिंसा को लेकर 15 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए. इनमें से संसारपाल समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सितंबर में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों की वजह से हजारों लोग विस्थापित हो गए और 60 से अधिक लोग मारे गए.