लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (सपा) प्रमुख मायावती ने अपनी नौकरानी की हत्या के मामले में पत्नी समेत गिरफ्तार हुए बसपा सांसद धनंजय सिंह पर कोई फौरी कार्रवाई करने से आज इनकार कर दिया. मायावती ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में धनंजय पर कार्रवाई की सम्भावना सम्बन्धी सवाल पर कहा ‘‘हम यह देख रहे हैं कि कानून उनके खिलाफ क्या कार्रवाई कर रहा है. जब इस बारे में कोई अंतिम निर्णय होगा तो हम भी कार्रवाई कर देंगे..’’
गौरतलब है कि जौनपुर से बसपा के सांसद धनंजय और उनकी पत्नी जागृति को गत छह नवम्बर को अपनी नौकरानी राखी भद्रा की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.