गोरखपुर : इंसेफेलाइटिस के कारण 15 और बच्चों की मौत की वजह से इस साल पूर्वी उत्तरप्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है.स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि पिछले दो दिनों में जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में बच्चों ने दम तोड़ा.
उन्होंने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और उससे जुड़े सरकारी अस्पतालों में इंसेफेलाइटिस के 45 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों के अनुसार बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और अन्य सरकारी अस्पतालों में 210 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है.