लखनऊ: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार मनरेगा के क्रियान्वयन में हुए घोटालों पर कार्रवाई करने की बजाय घोटालेबाज अधिकारियों को संरक्षण दे रही है.रमेश ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार मनरेगा में हुए घोटालो मे कार्रवाई तो नहीं ही कर रही है. वह दोषी अधिकारियों को संरक्षण भी दे रही है.’’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मनरेगा के क्रियान्वयन में बडे पैमाने पर घोटाले सामने आये है और वे अब तक मुख्यमंत्री (अखिलेश और मायावती) को पांच पत्र लिखकर इन मामलों मे सीबीआई जांच की संस्तुति का आग्रह कर चुके है. मगर प्रदेश सरकार ने सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं की.