सहारनपुर, लखनउ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय माना जाने वाला ढाई लाख रपये का इनामी कुख्यात बदमाश राकेश खट्टा आज सहारनपुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड में मारा गया.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हत्या तथा कत्ल की कोशिश समेत अनेक जघन्य वारदात के 44 से ज्यादा मामलों में वांछित ढाई लाख रपये के इनाम बदमाश राकेश खट्टा तथा उसका साथी बिन्ते रामपुर थाना क्षेत्र के हलगोया के पास जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड में गम्भीर रुप से घायल हो गये. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस महानिदेशक ए. के. जैन ने बताया कि पुलिस ने मौके से गत नौ मार्च को मुजफ्फरनगर में पुलिसकर्मियों से लूटी गयी एक सेल्फ लोडिंग रायफल, एक कारबाइन, दो पिस्तौल, दो देशी रायफल तथा लगभग 300 कारतूस बरामद किये.
खट्टा के खिलाफ बागपत, रामपुर, हापुड, सहारनपुर तथा उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर में कुल 44 मुकदमे दर्ज थे, जबकि उसका साथ बिन्ते मेरठ, हापुड, मुजफ्फरनगर तथा बागपत में दर्ज नौ मुकदमों में अभियुक्त था.