लखीमपुरखीरी : उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में आज एक तथाकथित साधु को आठ साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि भीरा मार्ग स्थित अटरिया गांव के एक झोपड़ी में रहने वाली आठ साल की एक बच्ची गुजरी रात करीब दो बजे लापता हो गयी थी. परिजन के काफी तलाश किये जाने के बाद उसके नहीं मिलने पर पुलिस को खबर दी गयी थी.
उन्होंने बताया कि परिजन को लापता लड़की से कुछ दिन पहले छेड़खानी करने वाले पड़ोसी तथाकथित साधु मनोज कुमार (40) की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की.
सूत्रों ने बताया कि इसी बीच, गायब लड़की का शव उसकी झोपड़ी से थोड़ी दूर पर एक खेत से बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि परिजन का आरोप है कि साधु वेशधारी कुमार ने उस बच्ची को अगवा करके खेत में उससे बलात्कार किया और पकड़े जाने के डर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
सूत्रों ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीणों ने कुमार की झोपड़ी में आग लगा दी और उसकी पिटाई की कोशिश की. पुलिस को उसे भीड़ से छुड़ाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी. बहरहाल, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है.