Mathura News: शनिवार की सुबह वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में मालगाड़ी के चार डिब्बे पलट गए. इससे आगरा-दिल्ली रेल मार्ग बाधित हो गया. मालगाड़ी पलटने की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी आगरा से दिल्ली की ओर जा रही थी. उसमें सीमेंट की बोरी लदी थी. घटनास्थल पर जेसीबी की मदद से राहत कार्य किया जा रहा है. वहीं, रेलमार्ग बाधित होने से कई गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है.