कानपुर : शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान गंगा के विभिन्न घाटों पर नहाने गये पांच युवक नदी की तेज धारा में समा गए, इनमें से एक युवक का शव पुलिस के गोताखोरों को मिल गया है, जबकि शेष चार फिलहाल लापता हैं.
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि पहली घटना गंगा के सिद्धनाथ घाट पर हुई, जहां सिपाही का बेटा प्रवीण यादव (21) अपने चार दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने उतरा. नहाने के दौरान प्रवीण और उसका दोस्त हरीश (20) गहरे पानी में डूबने लगे और देखते देखते गंगा की लहरों में समा गए. पुलिस के गोताखोरों ने देर रात प्रवीण का शव बरामद कर लिया, लेकिन हरीश का कुछ पता नहीं चल सका.
दूसरी घटना गंगा नदी के बिठूर घाट पर हुई जहां जूही लाल कालोनी निवासी अनीस (16) अपने परिवार के साथ गंगा नहाने पहुंचे. पत्थर घाट पर अनीस गहरे पानी में बह गया. इसी तरह की अन्य घटनाओं में अकबरपुर निवासी विकास गुप्ता (19) बंदीमाता घाट पर नहाने के दौरान लहरों में समा गया, जबकि खलासी लाइन निवासी रौनक (19) कोहना थाने के मैगजीन घाट पर तेज बहाव में बह गया. पुलिस गंगा की उफनती धारा में समा गए युवकों को तलाश करने का प्रयास कर रही है.