लखनऊ : जेल में बंद आसाराम के पूर्व सेवादार अखिल की हत्या कर दी गयी है. रविवार देर रात को उसे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. वह आसाराम के खिलाफ केस का अहम गवाह था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक पर सवार दो हमलावरों ने उसपर हमला किया और गोली मार दी.
उल्लेखनीय है कि बलात्कार के आरोप में आसाराम जेल में बंद हैं. अखिल 7 साल तक आसारम का रसोईया रह चुका है और उसने पुलिस के सामने आसाराम के कई राज खोलकर रख दिए थे.
आसाराम पर सूरत की दो बहनों ने यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था जिसमें अखिल मुख्य गवाह था. इस रिपोर्ट के बाद ही सूरत पुलिस उसे मुजफ्फरनगर से गवाह बनाने के लिए सूरत लेकर भी गई थी.
कुछ दिन पूर्व ही सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने एम्स के डॉक्टरों द्वारा भेजी गयी आसाराम की रिपोर्ट देखने के लिए उनके वकील को दो हफ्ते का समय दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने ही आसाराम का स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) को दिया था.
एम्स ने सात डॉक्टरों द्वारा जांच की गयी इस रिपोर्ट को जारी किया था. सुप्रीम कोर्ट को जमा की गयी रिपोर्ट के मुताबिक ‘आसाराम को किसी तरह की सर्जरी की जरूरत नहीं है, बल्कि उनकी बीमारी सिर्फ दवा खाकर ही ठीक हो सकती है.’