लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया तथा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आज पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिये जनाधार बढ़ाने की तैयारियों की समीक्षा की.बसपा सूत्रों ने यहां बताया कि मायावती ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में विधानसभा स्तर तक के पार्टी संगठन की तैयारी और दल द्वारा सर्वसमाज में अपना जनाधार बढ़ाने के कार्यो की गहन समीक्षा की तथा भविष्य की तैयारियों के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश दिये. मायावती ने सर्वसमाज में से खासकर ब्राह्मणों के हित और कल्याण के सम्बन्ध में गत रविवार को लखनउ में आयोजित हुए ब्राह्मण समाज भाईचारा महासम्मेलन में की गयी बातों तथा दिशा-निर्देशों को उन तक विस्तार से पहुंचाने के आदेश दिये.
बसपा अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत बसपा के आंदोलन को अपनी मंजिल तक पहुंचाने में भी काफी सहायक साबित होगी. उन्होंने उत्तर प्रदेश में व्याप्त ‘जंगलराज’ के कारण हर स्तर पर अन्याय, अपराध, भय, भ्रष्टाचार तथा साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले वातावरण के खिलाफ न्याय दिलाने के लिये पीड़ित लोगों की हर सम्भव मदद करने के निर्देश भी पदाधिकारियों को दिये.मायावती ने बैठक में कहा कि सपा के गुण्डों, माफियाओं और अराजक तत्वों से प्रभावित लोगों को न्याय दिलाने का काम पहले स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर हो तो बेहतर है. उसके बाद कचहरी-अदालत का रास्ता अपनाना चाहिये. बसपा अध्यक्ष ने पार्टी की विधानसभा स्तर की गहन समीक्षा के दौरान पाये गयी कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिये.