लखनउ : पुलिस हिरासत में हुई 12 दलितों की मौत से चौकी इंचार्ज समेत 12 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मड़िहान थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई.रामपुर (रेकसा) निवासी रघुनाथ का पुत्र महेश दस दिन पूर्व एक महिला के साथ कहीं चला गया था. इस दौरान महिला के परिवारवालों की तहरीर पर उसे महिला भगाने के आरोप में सोमवार को चौकी लाया गया.
अपराह्न चार बजे चौकी परिसर में उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस कर्मियों की पिटाई से महेश की हुई मौत का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चौकी घेर लिया और पथराव किया. इसमें पीएसी का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ. बवाल देररात तक चलता रहा. बाद में एसपी सुरेश चंद पांडेय ने चौकी प्रभारी राजाराम यादव और सिपाही बरिशन प्रसाद को निलंबित कर दिया था. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया.
इसके बाद मृत महेश की पत्नी निशा की तहरीर पर मड़िहान थाने में चौकी इंचार्ज राजाराम यादव व ग्यारह सिपाहियों के खिलाफ धारा 302, 201, 342 सहित एससीएसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. साथ ही सिटी कोतवाली से एसआइ संजय उपाध्याय को पटेहरा चौकी का नया प्रभारी बनाया गया. सिपाहियों की अभी तैनाती नहीं हुई है. एसपी सुरेश चंद पांडेय ने बताया कि चौकी के अन्य दस पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करने के साथ ही मड़िहान थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.