19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में भी जहरीली शराब का कहर, तीन की मौत, पांच गंभीर

सीतापुर (उप्र) : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब कांड के बाद अब सीतापुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने गुरुवार को जहरीली शराब […]

सीतापुर (उप्र) : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब कांड के बाद अब सीतापुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने गुरुवार को जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है. कुमार ने बताया कि महमूदाबाद थानाक्षेत्र के पैतीपुर और सैदपुर गांवों से मौत की खबरें हैं.

उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर अवैध शराब का वेंडर होने का संदेह है. कुमार ने बताया कि जांच चल रही है और पता लगाया जा रहा है कि जहरीली शराब कहां से लायी गयी थी.

मृतकों की पहचान 30 वर्षीय विजय, 40 वर्षीय सुमेरीलाल और 30 वर्षीय विनोद के तौर पर हुई है. जहरीली शराब पीने के बाद पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर हो गयी जिनमें से चार को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

गौरतलब है कि बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बुधवार शाम एक बयान में बताया कि जहरीली शराब से मरने वालो की संख्या अब 17 पहुंच गयी है.

उधर ज़हरीली शराब काण्ड के मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार सुबह ही पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया. बाद में दूसरे अभियुक्त दानवीर सिंह और इस मामले में संलिप्त पाए गए आबकारी निरीक्षक राम तीर्थ मौर्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें