19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण ने किया स्टिंग ऑपरेशन,तहसीलदार पर रिश्वत मांगने का मुकदमा

बहराइच: सूचना-प्रौद्योगिकी की हवा अब जागरुकता के रुप में ग्रामीण इलाकों में भी फैल रही है. इसी की बानगी पेश करते हुए उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक ग्रामीण ने स्टिंग आपरेशन कर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे तहसीलदार के खिलाफ जिलाधिकारी की मदद से मुकदमा दर्ज कराया. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां […]

बहराइच: सूचना-प्रौद्योगिकी की हवा अब जागरुकता के रुप में ग्रामीण इलाकों में भी फैल रही है. इसी की बानगी पेश करते हुए उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक ग्रामीण ने स्टिंग आपरेशन कर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे तहसीलदार के खिलाफ जिलाधिकारी की मदद से मुकदमा दर्ज कराया.

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सदर तहसील स्थित जगतापुर गांव के निवासी माता प्रसाद पाठक की पैतृक जमीन का मामला न्यायिक तहसीलदार शत्रोहन लाल की अदालत में विचाराधीन था. पाठक का आरोप है कि दस्तावेज को दुरुस्त करने के लिये लाल उससे पांच लाख रुपये रिश्वत मांग रहा था. उसने अपने बेटे की मदद से गुपचुप तरीके से तहसीलदार का रिश्वत मांगते हुए वीडियो फुटेज बना लिया और उसकी सीडी जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह को भेज दी.

सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारी ने स्टिंग की पूरी सीडी देखी. उनके निर्देश पर तहसीलदार के खिलाफ कल भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें