संभल: उत्तर प्रदेश में हत्या-बलात्कार की घटनाएं बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा है. रोजाना कोई-न-कोई नया मामला सामने आने लगा है. उत्तर प्रदेश में संभल जिले के असमौली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. घटना रविवार की है.
असमौली के थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि रविवार को देर शाम मुरथला गांव में अवैध संबंधों के संदेह में राजेन्द्र ने अपनी 32 वर्षीय पत्नी बबीता की चाकू से गोद कर हत्या कर डाली. राजेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.