19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से लावारिस गायों को गोद लेगी यूपी पुलिस

देश में गाय को लेकर हो रही राजनीति के बीच यूपी पुलिस ने नये साल में एक ऐसी मुहिम छेड़ी है, जो वाकई काबिले तारिफ है. यह मुहित लावारिस गोवंश को अपनाने और उनकी देखभाल से जुड़ी है. अलीगढ़ में लावारिस गायों से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए वहां के वरिष्ठ पुलिस […]

देश में गाय को लेकर हो रही राजनीति के बीच यूपी पुलिस ने नये साल में एक ऐसी मुहिम छेड़ी है, जो वाकई काबिले तारिफ है. यह मुहित लावारिस गोवंश को अपनाने और उनकी देखभाल से जुड़ी है. अलीगढ़ में लावारिस गायों से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए वहां के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एके साहनी ने जिले के पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलायी और स्वेच्छा से एक पशु को अपनाने का प्रस्ताव रखा.
इस प्रस्ताव को सब ने सराहा और स्वीकार कर लिया. पहली जनवरी से गोवंश अपनाने का संकल्प लिया गया. नये साल के पहले दिन जिले के पुलिस अधिकारी गाय और बछड़ों को गोद लेंगे. अब तक 41 पुलिसकर्मियों ने खुद को इस मुहिम में शामिल किया है. इनमें खुद एसएसपी तो शामिल हैं ही, जिले के चार अतिरिक्त एसपी, नौ सर्किल ऑफिसर और 27 पुलिस स्टेशन इंचार्ज भी शामिल हैं.
एसएसपी एके साहनी कहते हैं कि आजकल पुलिस को विधि व्यवस्था को लेकर कई तरह की प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ता है. यह कदम इस दिशा में पुलिस की मदद करेगा. इसलिए यह जरूरी है कि हम खुद आगे आएं और सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए कुछ ठोस पहले करें. गोवंशों काे अपनाये संकल्प भी ऐसा ही एक कदम है. यह मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार द्वारा बनाये जा रहे सभी गौ आश्रय चालू नहीं हो जाते.
गौरतलब है कि लावारिस मवेशियों के खिलाफ पिछले एक हफ्ते से अलीगढ़ में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बुधवार यानी 26 दिसंबर को अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र में लगभग एक दर्जन सरकारी स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को स्कूल से महज इस लिए बाहर रहना पड़ा था कि स्थानीय निवासियों ने लावारिस गायों और सांड़ों को स्कूल परिसर में छोड़ दिया था. बाद में प्रशासन को हस्तक्षेप कर स्कूलों को बंद कराना पड़ा था.
घर में नहीं थी जगह, फिर भी आगे आये
पुलिस अधीक्षक (सिटी) आशुतोष द्विवेदी कहते हैं कि उनके घर में गोवंश रखने के लिए कोई जगह नहीं थी, लेकिन उन्होंने घर में इन्हें रखने की व्यवस्था की और उनके पालन-पोषण का पूरा खर्च उठाने का भी स्वेच्छा से फैसला लिया. इस बीच, अलीगढ़ के डीएम सीबी सिंह ने भी खुद को इस मुहिम से जोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक भी बुलायी है, जिसमेें उनसे स्वेच्छा से एक गोवंश को गोद लेने का आग्रह किया जायेगा. डीएम ने कहा कि सामाजिक कार्यों में योगदान का यह एक अच्छा कदम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें